Skip to main content

बराक ओबामा जीवन परिचय | Barack Obama In Hindi

बराक ओबामा जीवन परिचय | Barack Obama In Hindi

बराक ओबामा जीवन परिचय Barack Obama biography Quotes In Hindi


ओबामा एक ऐसे शक्स हैं जो अपने हौसलों से नामुमकिन को मुमकिन करके दिखा सकते हैं |  बराक ओबामा यूनाइटेड स्टेट के 44th राष्ट्रपति हैं | और सबसे पहले अफ्रीकन अमेरिकन हैं जो इस पद पर आसीन हुए |ओबामा ने पहला इलेक्शन 2008 में जीता उसके बाद 2012 में भी जीत हासिल कर राष्ट्रपति पद पर अपनी जगह बनाई रखी | बराक ओबामा सबसे सफल राष्ट्रपति के तौर पर देखे जाते हैं | दुनियाँ के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में इन्हें जाना जाता हैं |


बराक ओबामा जीवन परिचय | Barack Obama In Hindi




बराक ओबामा प्रारंभिक जीवन (Barak Obama Initial Life ):

बराक ओबामा का पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा हैं, इनका जन्म 4 अगस्त 1961 में होनोलूलू में हुआ था | इनकी माँ का नाम Ann Dunham था, जिनका जन्म वर्ल्ड वॉर II के समय आर्मी बेस पर हुआ था |


ओबामा के पिता बराक ओबामा सीनियर का जन्म  Nyanza प्रांत, केन्या हुआ था। शुरुवाती दिनों में पिता बराक ओबामा ने बकरियाँ पालकर जीवन व्यापन किया | समय बदला उन्हें पढने के लिए स्कॉलरशिप मिल गया और वे अपने सपने पुरे करने के लिए Hawaii चले गए जहाँ उनकी मुलाकात Ann Dunham से हुई | इन्होने 2 फरवरी 1961 में शादी की उसी साल छोटे बराक ओबामा का जन्म हुआ |


ओबामा के माता पिता के बीच संबंध  (Barack Obama family):

बराक ओबामा के अपने पिता के साथ संबंध गहरे नहीं थे | उनके पिता अपनी PhD के लिए उनसे दूर रहने चले गए | माता पिता के बीच में संबंध भी जब तक बिगड़ने लगे और दोनों 1964 में डाइवोर्स के साथ अलग हो गए | 1965 में Ann Dunham ने Lolo Soetoro से दूसरी शादी की | 1970 में बराक की सौतेली बहन का जन्म हुआ | कुछ समय बाद ओबामा की स्टडी को लेकर चिंतित उनकी माँ ने उन्हें अपने मामा के घर भेज दिया | कुछ समय बाद बहन के साथ उनकी माँ भी वहीँ आकर रहने लगी |


बराक ओबामा शिक्षा (Barak Obama Education) :

अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रहते हुए ओबामा ने Punahou Academy में दाखिला लिया | वर्ष 1979 में हॉनरर्स की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन पूरा किया | जहाँ उन्हें काली चमड़ी होने के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा | उन्हें अपने पिता के बिना भी बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ा | हालाँकि ओबामा की अपने पिता से बहुत कम यादें थी | उनके ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रहते हुए एक बार उनके पिता उनसे मिलने भी आये, उन्हें इस बारे में कुछ बताया नहीं गया |


ओबामा के पिता की मृत्यु :

1981 में ओबामा के पिता एक कार दुर्घटना का शिकार हुये, जिनमे उनके दोनों पैर कट गए, इसके बाद फिर से 1982 में इनके साथ एक और कार दुर्घटना हुई और इसमें सीनियर ओबामा नहीं बचे | इस वक्त ओबामा की उम्र महज 21 साल थी |उनके पिता के विषय में ओबामा यही कहते हैं कि उनका उनके पिता के साथ एक इंसानियत से ज्यादा कोई रिश्ता नहीं था |


ओबामा का हायर एजुकेशन एवम जॉब :

हाई स्कूल के बाद ओबामा Occidental College Los Angeles में दो साल पढ़े | इसके बाद वे वर्ष 1983 में Columbia University New York City से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक होकर निकले |दो साल बिसनेस सेक्टर में काम करने के बाद 1985 में ओबामा शिकागो पहुंचे जहाँ ओबामा ने रोज़लैंड और Altgeld गार्डन समुदायों में कम आय वाले निवासियों के लिए एक समुदाय के आयोजक के रूप में कार्य किया |


ओबामा अपने पिता के नेटिव प्लेस पर गए :

इस दौरान ओबामा Trinity United Church of Christ से जुड़ गये | इन्होने केन्या जाकर अपने पिता और दादा की कब्र देखी | जहाँ ओबामा में खुद को भावनात्मक रूप से टुटा पाया | उस दौरान उन्हें अपनी जिन्दगी से लड़ाई का अहसास हुआ कि किस तरह वो काले गौरे की लड़ाई लड़ रहे हैं, एक फ्रस्टेशन में अपने आप को खो रहे हैं |


ओबामा में आया नया परिवर्तन :

अपने आप में नये परिवर्तन के साथ ओबामा केन्या से वापस लौटे, 1988 में ओबामा Harvard Law School में दाखिल हुए, उसके बाद ओबामा ने Chicago law firm ज्वाइन किया| यहाँ उनकी मुलाकात एक वकील से हुई, ओबामा के एडवाईसर नियुक्त किया गया |वह वकील थी Michelle Robinson | यही से ओबामा और मिशेल की मुलाकाते बढ़ने लगी | 1990 में ओबामा  पहले Harvard Law Review के African-American editor चुने गये | लॉ स्कूल के बाद ओबामा शिकागो लौट आये | जहाँ ओबामा ने Miner, Barnhill  Galland  की फर्म के साथ वकील के तौर पर कार्य करने लगे |इसके साथ उन्होंने 1992 में  एक पार्ट टाइम जॉब के रूप में University of Chicago Law School में सांविधानिक कानून पढ़ाया | इन्होने बिल क्लिंटन के 1992 के राष्ट्रपति पद के अभियान के दौरान मतदाता पंजीकरण ड्राइव के आयोजन मदद की ।


ओबामा मिशेल की शादी :

3 अक्टूबर 1992 में ओबामा और मिशेल ने शादी की | इसके बाद 1998 में पहली बेटी Malia एवम 2001 में Sasha का जन्म हुआ |


ओबामा की पहली बुक :

1995 में ओबामा ने ऑटोबायोग्राफी लिखी जिसका नाम था Dreams from My Father | इस बुक को बहुत अधिक सरहाना मिलने के कारण इसे कई भाषाओँ में लिखा गया इसका एक चाइल्ड version भी लिखा गया |


ओबामा का राजनैतिक करियर  (Obama Political Life In Hindi):

इसके बाद सीनेट की एक सीट के लिए नेत्रत्व किया |1996 में स्वतंत्र रूप से लड़ते हुए ओबामा ने इलेक्शन जीता |इसे जितने के बाद ओबामा ने गरीबो के लिए बहुत से कार्य किये | बच्चो की पढाई एवम हेल्थ केयर पर रूप से ध्यान दिया |इसके सीनेट के चेयरमैन के तौर पर ओबामा ने कई केदियों की पूछताज करवाई उनके विडियो रिकॉर्ड किये गए जिनमे कई केदी बेगुनाह साबित हुए |


ओबामा के राजनैतिक सलाहकार David Axelrod की सलाह पर 2002 में एक समिती बनाई |2004 में अपने सलाहकार की मदद से US की एक सीनेट सीट के लिए धन एकत्र कर इलेक्शन लड़ा गया जिसमे ओबामा को जीत हासिल हुई |


इसके बाद, 9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर पर आतंकी हमले के बाद ओबामा खुलकर सामने आये और उन्होंने एक राज्य सीनेटर के रूप में इराक युद्ध के विरुद्ध प्रोटेस्ट किया | इनका मानना था कि यह सब एक राजनैतिक चालो के अंतर्गत आ रहा हैं | इस समय ओबामा जॉर्ज बुश के सामने खड़े थे | ओबामा के प्रोटेस्ट के बावजूद 2003 में इराक के खिलाफ युद्ध छिड़ा |


2004 में ओबामा ने 52 % वोट्स से इलेक्शन जीता | जिसमे उन्होंने करोड़ पति व्यापारी Blair Hull और Illinois Comptroller Daniel को हरा दिया |जिसके लिए ओबामा ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में एक भाषण देकर अपनी जीत सुनिश्चित की थी |इस भाषण में ओबामा ने एकता पर बल दिया और बुश सरकार के कई मुद्दों पर वार किया |


2004 के आम चुनाव में ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी को 70 % वोट्स से शिकस्त दी | यह अब तक की सबसे बड़ी जीत थी |इस जीत के साथ ओबामा अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए तीसरे अफ्रीकी-अमेरिकी बन गए। 3 जनवरी 2005 को ओबामा ने शपथ ली |इसके बाद ओबामा ने रिपब्लिकन सीनेटर Tom Coburn के साथ मिलकर कई बड़े काम किये | इन्होने संघीय खर्च का पता करने उसका रिकॉर्ड रखने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई |उसी दौरान केटरीना तूफान से पिढीत लोगो से बातचीत कर ओबामा ने उनकी सहायता की |


ओबामा की दूसरी बुक :

वर्ष 2006 अक्टूबर में ओबामा ने अपनी दूसरी बुक The Audacity of Hope पब्लिश की जिसमे उन्होंने अमेरिका कैसा होना चाहिए अपने ड्रीम को उजागर किया | यह बुक नंबर 1 बुक बन गई | New York Times and Amazon.com पर सबसे अधिक ख़रीदे जाने वाली बुक में शामिल हो गई |


ओबामा का प्रेसिडेंट बनने का सफ़र :

फ़रवरी 2007 में ओबामा ने डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए अपना नामांकन फॉर्म भरा | जून 2003 में ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी से एक उम्मीदवार के रूप में चुने गये | आगे के चुनावी प्रचार प्रसार में Hillary Rodham Clinton ने ओबामा का पूरा सहयोग किया |


ओबामा बने 44 वे प्रेसिडेंट :

4 नवम्बर 2008, ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी JohnMcCain को 52.9 % वोट्स से हराया |और एक एतिहासिक जीत दर्ज की क्यूंकि ओबामा पहले काले मतलब अफ्रीकन- अमेरिकन प्रेसिडेंट बने | ओबामा 44 वे राष्ट्रपति बने |


जिस वक्त ओबामा ने कार्यभार संभाला उस समय दुनियाँ एक आर्थिक संकट से गुजर रही थी | साथ ही अमेरिका में दो युद्ध चल रहे थे | सबसे पहले ओबामा ने वित्तीय सुधार, वैकल्पिक ऊर्जा,शिक्षा और स्वास्थ्य को सुधारने की दिशा में अभियान चलाया | ओबामा ने देश वासियों से बात की और स्थिती की गंभीरता दर्शाते हुए कहा कि यह सच मायने में एक कठिन दौर हैं जिससे कुछ समय में निकला नहीं जा सकता | इस सब मे वक्त लगेगा | अपने शुरुवाती 100 दिनों में ओबामा ने लाइफ केयर और चाइल्ड एजुकेशन की तरफ ध्यान दिया | फर्स्ट टाइम ओबामा सरकार से टैक्स में कटौति की |


अपने शुरुवाती दिनों में ओबामा ने सबसे पहले अपनी विदेश नीति पर काम किया | उसके बाद उन्होंने दुश्मन देशों से बातचीत का माहौल तैयार किये | इस तरह ओबामा 44 वे प्रेसिडेंट ने अपना कार्य संभाला जिसमे उन्हें कई मुश्किलें आई जिनसे उन्होंने लड़ाई भी की | लेकिन अपने कार्यभार को सही तरह से आगे बढ़ाया | अपना कार्य सफलता से करते हुए ओबामा ने वर्ष 2012 का इलेक्शन भी जीता |


ओबामा मिशेल का डाइवोर्स :

पारिवारिक संबंध में ओबामा का लक काम नही आया और उनकी उनकी पत्नी के संबंधो में खटास की बाते सामने आने लगी जिसके बाद ओबामा और मिशेल का डाइवोर्स हो गया |


आज ओबामा दुनियाँ के सबसे ताकतवर इंसान के तौर पर जाने जाते हैं | एक सफलतम व्यक्ति जिन्होंने अमेरिका के काले गौरे के भेद पर इस तरह से तमाचा मारा और देश के सर्वोच्च पद पर जा बैठे | ओबामा के प्रेसिडेंट बनने से कई दुसरे देशों खासकर एशियाई देशो को काफी राहत महसूस हुई क्यूंकि इसके पहले तक ये सभी भी काले गौरे के भेद के इस भेद के कारण अमेरिका में बहुत ही प्रताड़ित हुए | ओबामा के राष्ट्रपति बनने के कारण देश के अप्रवासी लोगो के लिए अच्छे दिन शुरू हो गये |


ओबामा के ऐसा चेहरा हैं जो नामुमकिन को मुमकिन बना देने की हिम्मत रखता हैं | एक काली चमड़ी अमेरिका के तख्तोंताज पर बैठे यह एक स्वप्न ही था जो हर उस व्यक्ति ने देखा था जिसने इस गौरे काले के भेद को भोगा हैं | ओबामा ने ऐसे कई लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत दी |


Barak Obama Quotes In Hindi

बराक ओबामा अनमोल वचन 

आपने सही रास्ता चुना हैं और आपमें उस रास्ते पर चलने की हिम्मत हैं तो आप चलते रहिये आपको मुकाम जरुर हासिल होगा |-ओबामा

————————————————————-


अगर हम परिवर्तन के लिए दुसरे के आगे आने की उम्मीद करेंगे तो परिवर्तन नहीं आएगा | हमें खुद को ही उसके लिए आगे करना होगा |

————————————————————–


आर्थिक रूप से बलवान हो जाना ही मुश्किल का हल नहीं हैं लेकिन यह हिम्मत देता हैं |

————————————————————–


मुद्दे आसान नहीं होते हैं पर वो जब सरल हो जाते हैं जब आप जैसे श्रोता उसे आसानी से सुनकर समझ लेते हैं |

————————————————————–


उत्साह वर्धन क्या हैं ? यह किसी कार्य को शुरू करने के लिए उसमे पहली लगाई जाने वाली पूंजी हैं |

————————————————————–


मेरी दो पुत्रियाँ हैं एक 9 वर्ष, एक 6 वर्ष | मैं उन्हें सबसे पहले नेतिकता का मूल्य सिखाना चाहता हूँ | अगर वो किसी भी तरह की गलती करती हैं तो मैं उन्हें एक बच्चे के रूप में सजा नही देना चाहता |

————————————————————–


एक प्रेसिडेंट के तौर पर मैं वाशिंगटन से बेहतर काम करने के लिए बाध्य हूँ क्यूंकि जिन लोगो ने मुझे यहाँ भेजा हैं मैं उनका विश्वास बनाये रखना चाहता हूँ |

————————————————————–


सही काम के लिए सही जगह पर किया जाने वाला समझौता कानून का ही एक रूप हैं |यह एक अच्छी सोच हैं एक पसंद किया जाने वाला संगीत हैं | सभी इसे समझ पाते हैं और कहते हैं कि यही है जो काम करेगा |




Comments

Popular posts from this blog

Role of IPQA person in pharma industry

Role of IPQA person in pharma industry In this article we will know about role of IPQA person in Pharma industry. List of role of IPQA person in Pharma company: line clearance activities at all stage. Sampling and inspects samples as required. Performs in-process whenever required. Performs challenge test whenever required. Reviews, audits, and monitors the processes. To check the on going Process as per BMR and BPR. IPQA person to perform IPQA activities at shop floor in each and every stage. The role of IPQA person in review of all documents relating to the manufacturing, Packaging & analysis report prior to batch release. IPQA person also play important role in pharma company as a IPQA. IPQA of Dispensing, Manufacturing, Packaging and Dispatch activities. • Review and Control of SOP’s, Specification, BPR issuance, Master Formulae and Records. • Preparation & Review of process validation protocols and reports. Executing the validation/revalidation activity in the absence of ...

Why ph range is between 0 to 14 | Why Are pH Values Only In A Range of 0-14

Why ph range is between 0 to 14 | Why Are pH Values Only In A Range of 0-14 Value of pH is determined between 0 and 14 that shows the alkalinity and acidity of the solution. pH 7 is considered as neutral. Curiosity is the first and foremost trait of a science student. Remember when your chemistry teacher in high school taught you about the pH scale? Remember how you were told pH value is measured between 0 and 14? Well, if you are reading this, you're probably a science enthusiast and probably do have the basic traits of a science student. So if you did wonder why pH is measured only on a scale of 0 to 14 and not negative values or in 100s, you can get the answer to that question here. The answer is, well, pH is not actually measured between 0 and 14. Most commonly found solutions have their pH value lying between this range, but in fact, the pH value of a solution can be lesser or greater than this range. The general definition of the pH val ue of a solution is the negative base-1...

Hetero Labs Limited -Walk-In Interviews for FR&D/ AR&D On 14th & 15th May’ 2022

Hetero Labs Limited -Walk-In Interviews for FR&D/ AR&D On 14th & 15th May’ 2022 Hetero Labs Limited -Walk-In Interviews for FR&D/ AR&D On 14th & 15th May’ 2022 Hetero Labs Limited -Walk-In Interviews for FR&D/ AR&D On 14th & 15th May’ 2022 Job Description Greetings from Hetero !!! Hetero Labs Limited is one of India’s generic pharmaceutical companies and the “world’s largest producer of anti- retroviral drugs” . Hetero’s business includes APIs, generic, biosimilars, custom pharmaceutical services, and branded generics. HETERO is one of the India’s leading generic pharmaceutical companies and is one of the world’s largest producer of anti-retroviral drugs for the treatment of HIV/AIDS. With more than 25 years of expertise in the pharmaceutical industry, Hetero’s strategic business areas include API’S, generic and biosimilar. Hetero also offers custom pharmaceutical services to its partners around the world. The company is recognized for its strengths ...